Asghar wajahat biography for kids

  • Asghar wajahat biography for kids
  • Asghar wajahat biography for kids youtube.

    Asghar Wajahat: समादृत साहित्यकार असग़र वजाहत का जीवन परिचय और साहित्यिक रचनाएँ

    Asghar Wajahat Ka Jivan Parichay : असग़र वजाहत आधुनिक हिंदी साहित्य में ‘साठोत्तरी काल’ के सुप्रसिद्ध कथाकार-उपन्यासकार और नाटककार के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने आधुनिक हिंदी गद्य साहित्य की अनेक विधाओं में अनुपम कृतियों का सृजन किया हैं, जिनमें नाटक, उपन्यास, कहानी, नुक्कड़ नाटक, आलोचना, यात्रा-वृत्तांत, धारावाहिक लेखन, पटकथा लेखन व अनुवाद कार्य शामिल हैं। वहीं आधुनिक हिंदी गद्य साहित्य में अपना उल्लेखनीय योगदान देने के लिए असग़र वजाहत (Asghar Wajahat) जी को ‘संगीत नाटक अकादमी’, ‘हिंदी अकादमी कथा सम्मान’, ‘इंदु शर्मा कथा सम्मान’ व अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका हैं। 

    असग़र वजाहत जी की रचनाओं के अनेक भाषाओं में अनुवाद हो चुके हैं तथा उनकी कृतियों पर कई शोधग्रंथ लिखे जा चुके हैं। इसके साथ ही UGC/NET में हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी असग़र वजाहत का जीवन परिचय और उनकी रचनाओं का अध्ययन करना आवश्यक हो जाता है। 

    आइए अब इस लेख में सुप्रसिद्ध साहित्यका